Online Business Kaise Kare
Your query :
- ऑनलाइन व्यापार कैसे करे?
- अपना बिजनेस ऑनलाइन कैसे करे?
- मोबाइल से बिजनेस कैसे करे?
- मुंबई में बिजनेस कैसे करे?
1. Product or Service
सभी बिज़नस का एक ही सिद्धांत है SALE (बेचना) बिज़नस का मतलब बेचना अब बात आती है क्या बेचना है? Market में सिर्फ दो ही चीज़ बिक रही है और लोग यही दो चीज़ खरीद रहे हैं. Product और Service जी हाँ हम, आप पूरी दुनिया सिर्फ दो ही चीजें खरीद या बेच रही है.
कोई Company Website बनती है. इसका मतलब वह Servise दे रही है. कोई Laptop बेच रही है इसका मतलब Product बेच रही है. Product और Service का कुछ Example नीचे Sahre किया गया है. जो Company Product Based है वह Product बेचती है. जो Company services based है वो Service बेचती है.
Product :
Pen, Copy, Laptop, Mobile, Chair, Table, मतलब पैसे के बदले कोई physical चीज़ Customer को दिया जाता है. जिसे देख और छू सकते हो.Services :
Consultancy, Website Design, SEO, Marketing Consultancy, Recruitment, पैसे के बदले में ऐसी चीज़ जिसे छो नहीं सकते सिर्फ समझ सकते हो.
2. यूजर तक पहुँचने का माध्यम
यहाँ शुरू होता है Online Business का तरीका. Customer तक Product / Services पहुँचाने का तरीका ही ऑनलाइन बिज़नेस की खास बात है. Online Business में यूजर को Contact करने से लेकर Product / Service Sale और delivery का मुख्य माध्यम वेबसाइट, या एप्लीकेशन, होता है.
3. Revenue Model (How to make money)
किसी Business Idea में revenue Model कितना काम का है? पैसे कैसे कब और कहाँ मिलेगा? जितना अच्छा revenue model होगा उतना ही अच्छा Business होगा. ऊपर भी बता चुका हूँ फिर बता रहा हूँ. Product या Services क्या है और उसे बेचने का तरीका क्या है? किसी भी बिज़नस का सफलता और असफलता बेचने के तरीके पर निर्भर करता है. Revenue Model मतलब पैसे कैसे कमाया जाये.
Online Business में कई कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस बिल्कुल फ्री होते है लेकिन वे अप्रत्यक्ष रूप से अपने ब्रांड, प्लेटफार्म या डाटा का उपयोग करके पैसे कमाते है. जैसे Google सब कुछ free में दे रहा है लेकिन फिर कम रहा है. Facebook जहाँ हमें खोया हुआ प्यार मिल जाता है लेकिन जब मिलता है तब तक उसकी शादी हो जाती है. लेकिन इसके लिए Facebook user से पैसे नहीं लेता है.
फिर भी कमाई कई करोड़ कर रही है. इसका मतलब क्या है? Business Idea सोचते समय revenue Model भी सोचों पी कहाँ से आयेंगे.
Turn Your Talent / Passion Into Business
यह तो लिख दिया Talent / Passion को Business में Convert कर दो लेकिन कैसे? कोई बताएगा. इससे पहले एक बात और कैसे जाने Passion / Talent क्या है? सभी लोगों का अलग अलग talent है. जैसे मुझे पढना बहुत पसंद है. पढने की वजह से मुझे लिखना आ गया. ऐसे आपका भी कुछ न कुछ passion होगा.
इसके लिए कूद के Talent (प्रतिभा) और Interest (रुचि) को समझना होगा. करने वाले को यह समझना बहुत जरूरी है वह किस क्षेत्र में काम कर आगे बहुर आगे बढ़ सकता है. आप के पास जिस किसी भी Sector का ज्ञान है Working Experience है और उसमे मन भी लगता है तो उसमें यूनिक आईडिया के साथ अपना स्टार्टअप कर सकते हैं.